Bijnor Express

नूरपुर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार चोरों ने दिया 2 बकरो की चोरी की घटना को अंजाम

Bijnor: थाना नूरपुर के ग्राम उमरी में घर के बाहर से शफीक अहमद के दो बकरो को चोर कल शाम दिनदहाड़े चुरा कर ले गए और बकरा स्वामी को इसकी भनक तक नहीं लगी बकरा स्वामी अपने घर आया तब वह खाली खुटे देखकर दंग रह गया

बकरा चोर

बकरा स्वामी बेहद गरीब है ग्राम वासियों ने उसके साथ बकरों को इधर उधर ढूंढने में मदद की जब वह ढूंढते हुए ग्राम गांवड़ी से वापस लौट रहे ने तभी नहटोर नूरपुर मार्ग पर ग्राम बल्दाना में दो बाइकों पर 4 लोग सवार दिखे जब बाइक सवार चोरों ने बकरे को ढूंढ रहे युवकों को देखा तो बकरा ढूंढ रहे युवकों ने उन्हें देखकर पहचान लिया और कहा कि यही लोग थे इतना सुनते ही वह चोर अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए

बकरों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाली मोटरसाइकिल थाना नूरपुर पुलिस प्रशासन को सौंप दी गई है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन चोरों को कब तक गिरफ्त में लेकर सलाखों के पीछे पहुंचा पाएगा और उस गरीब के बकरे चोरों से दिलवा पाएगा,

चोरों की बाइक

दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार चोरों ने दिया बकरा चोरी की घटना को अंजाम, चोरो ने पुलिस प्रशासन की नाक में कर रखा है दम। आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर देख सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं

धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!