▪️ साथ ही ग्राम पंचायत सचिव को भी जारी किया नोटिस,
Bijnor/mandavli: आज दिनांक 09/04/2022 को दोपहर 12 बजे नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत राहतपुर खुर्द , औरंगपुर भिक्कु एवं नारायण पुर रतन का आकस्मिक निरीक्षण राकेश कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ किया गया राहतपुर खुर्द में प्राथमिक विद्यालय में शौचालय में बहुत ज़्यादा गंदगी पायी गई
प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि यहाँ पर सुनीता सफ़ाई कर्मचारी तैनात है लेकिन थोड़ी देर काम करके चली जाती है । स्कूल परिसर में भी गंदगी मिली । स्कूल में नियमित रूप से सफ़ाई ना करके के कारण यहाँ नियुक्त सफ़ाई कर्मचारी सुनीता को तत्काल निलम्बित करने के आदेश दिए गए ।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत औरंगपुर भिक्कु का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वहाँ तैनात सफ़ाई कर्मचारी सूलेंद्र सिंह एवं छत्रपाल सिंह ठेले के साथ गाँव से वापिस जाते हुए मिले जबकि उनकी ड्यूटी 2 बजे तक है ग्राम वासियो द्वारा बताया गया कि सफ़ाई कर्मचारी सुबह 9 बजे आते हैं और 12 बजे चले जाते हैं गाँव में भी सफ़ाई संतोषजनक नहीं मिली
औरंगपुर भिक्कु के प्राथमिक विद्यालय में जाकर साफ़ सफ़ाई का निरीक्षण किया गया । प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि सफ़ाई कर्मचारी स्कूल में सफ़ाई करने नहीं आते हैं । स्कूल को साफ़ रखने के लिए हमें भोजन माता से सफ़ाई करानी पड़ती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उक्त दोनो सफ़ाई कर्मचारीयों को निलम्बित करने के आदेश दिए गए
स्कूल के कक्षों एवं बरामदे में टायलीकरण ना कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव अजय शुक्ला को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए साथ ही ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए कि कल से ही स्कूल में टाइल लगाने का कार्य शुरू कराएँ ।
इसके बाद 1 बजे ग्राम पंचायत नारायण पुर रतन का निरीक्षण किया गया । यहाँ नियुक्त सफ़ाई कर्मचारी मून्नु सिंह ग्राम पंचायत से वापिस जाने के लिए तैयार मिले । ग्राम पंचायत में तैनात अन्य दो कर्मचारी राजीव कुमार एवं पंकज कुमार ड्यूटी से बिना अनुमति के अनुपस्थित मिले
ग्राम पंचायत में साफ़ सफ़ाई संतोष जनक नहीं मिली । गाँव में स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया गया । वहाँ के प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापकों द्वारा बताया गया कि सफ़ाई कर्मचारी महीने में एक दो बार ही आते हैं और अगर इनसे फ़ोन पर सफ़ाई के लिए कहो तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं हमें भोजन माताओं से सफ़ाई का कार्य कराना पड़ता है ।
ग्राम प्रधान द्वारा भी बताया गया कि सफ़ाई कर्मचारी नियमित रूप से सफ़ाई का कार्य नहीं करते हैं । सुबह 9-10 बजे आते हैं और 12-1 बजे तक चले जाते हैं । सफ़ाई कार्य नियमित रूप से ना करने एवं प्रधानाध्यापक के साथ अभद्र व्यवहार करने के लिए तीनो सफ़ाई कर्मचारीयों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए गए
मंडावली से हमारे संवाददाता अब्दुल रहमान अल्वी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express