Bijnor Express

नजीबाबाद में चोरों ने किसान के 1 लाख रुपए पर किया हाथ साफ

▪️बाईक की डिग्गी खोली तो थैले से रुपये, पासबुक, चेक बुक व अन्य कागजात गायब मिले।

Bijnor/Najibabad जहाँ एक तरफ पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भजने का कार्य लगातार कर रही है, वही बेखौफ चोर अपने काम को अंजाम देने में पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्टेशन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रूपए निकालने आए एक किसान की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे एक लाख रुपए चोरी हो गए। चोरी की होने पर किसान ने पुलिस को जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोमल सिंह पुत्र थानी सिंह निवासी ग्राम प्रेमपुर थाना मंडावली ने दोपहर के समय लगभग 12:00 बजे स्टेशन रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से किसी को देने के लिए एक लाख रुपए निकाले थे। रूपए बैंक के बाहर गेट पर खड़ी अपनी मोटरसाइकिल की लोहे की डिग्गी में रख कर कोमल सिंह टैंपू अड्डा नजीबाबाद पर किसी कार्य वंश रुक गये।

कोमल सिंह ने थोड़ी देर बाद किसी को रूपए देने के इरादे से ताला लगी अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी खोली तो वहां से थैले में रखे रुपयों के साथ-साथ बैंक की पासबुक, चेक बुक व अन्य जरूरी कागजात किसी ने चोरी कर लिए। पीड़ित ने इधर उधर नजर दौड़ा कर देखा तो वहां पर कोई भी उसे ऐसा व्यक्ति नहीं दिखाई दिया जिस पर शक किया जा सके।

पीड़ित ने नजीबाबाद थाना पहुंचकर चोरी गए रूपए व अन्य कागजातों की तहरीर पुलिस को सौंप कर मदद की गुहार लगाई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

नजीबाबाद से हमारे संवाददाता वसीम बारी की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!