Bijnor Express

बिजनौर के स्वाहेड़ी में चला बाबा का बुलडोजर

▪️राशन डीलर के हत्यारोपी द्वारा किये गए ग्राम समाज की ज़मीन पर कब्जे को ध्वस्त कराया।

बिजनौर में भी अब योगी बाबा के बुलडोजर का असर दिखना शुरू हो गया है। प्रशासन ने बुल्डोजर चलवाकर हत्यारोपी द्वारा किये गए ग्राम समाज की ज़मीन पर कब्जे को ध्वस्त कराया। 26 मार्च को दिनदहाड़े राशन डीलर की गोली मारकर आरोपी द्वारा हत्या की गई थी। पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्ज़ा मुक्त करा दिया है।

दरअसल थाना शहर कोतवाली इलाके के स्वाहेड़ी गांव में बीती 26 मार्च को राशन डीलर देवेंद्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी। राशन डीलर देवेंद्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी राम बहादुर सहित पांच आरोपी जेल जा चुके हैं।

हत्यारोपियों ने ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अपना कब्जा कर रखा था और उसके ऊपर घेर बना दिया था। राशन डीलर के हत्याकांड के बाद जिला प्रशासन ने हत्यारोपियों पर गैंगस्टर और NSA की कार्रवाई करते हुए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया था। तभी से पुलिस प्रशासन ने हत्यारोपीयो की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी थी।

इसी कड़ी में सदर तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि हत्यारोपी राम बहादुर ने ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके घेर बना लिया था जिसके चलते आज ज्वाइन मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य मलिक और सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने तहसील बिजनौर की टीम के साथ स्वाहेड़ी गांव जाकर उक्त भूमि पर बुल्डोजर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया।

राम बहादुर के घर पर योगी बाबा का बुलडोजर चल गया है पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले के अन्य अपराधियों में भी खौफ का माहौल पैदा हो गया है।

बिजनौर में चला बाबा का बुलडोजर। राशन डीलर के हत्यारोपी द्वारा किये गए ग्राम समाज की ज़मीन पर कब्जे को ध्वस्त कराया।

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!