Bijnor: नवरात्रों एवं रमजान को लेकर लगातार जनपद बिजनौर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है उसी उसी से सम्बन्धित कल धामपुर में एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह क्षेत्रअधिकारी अजय कुमार अग्रवाल और धामपुर कोतवाली थाना प्रभारी माधो सिंह बिष्ट SI परवेज खान SI ओमवीर सिंह SI मुकेश कुमार जीआरपी इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन धामपुर का दौरा किया और गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान आने जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग भी की गई साथ ही छोटी बड़ी हर कमियों पर भी प्रकाश डाला गया
रिपोर्ट इसरार अहमद धामपुर बिजनौर