Bijnor: अफजलगढ़ में स्थित बिरला फार्म में एक चिकित्सा केम्प का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ बिरला फार्म के प्रबंधक महेन्दर मान सिंह शेखावत व शिद्ध मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मुरादाबाद के चेयरमैन डाक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
केम्प में सिद्ध हॉस्पिटल के हार्ट ,लिवर,बाल रोग विशेषज्ञ एवम सर्जन ,फिजिशियन आदि चिकित्सको ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगो को निशुल्क दवाएं प्रदान की।वही बिरला फार्म के प्रबंधक महेन्दर मान सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुय बताया कि यह क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र है आसपास मरीजो को चिकित्सा सम्बंधित अच्छी सुविधाये नही मिल पाती है
गरीबों की सेवा नि शुल्क हेतु चिकित्सा केम्प का आयोजन किया गया है। वही मुरादाबाद से आये सिद्ध मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से आये अस्पताल के चेयरमैन डाक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने केम्प सम्बंधित जानकारी देते हुय बताता की केम्प में चिकित्सको सहित करीब 15 लोगो टीम काम कर रही है हार्ट सम्बंधित ईसीजी आदि जाँच कर दवाएं दी जा रही है।उनके द्वारा समय समय पर मरीजो की सेवा के लिये निशुल्क केम्प लगाए जाते रहते हैं। इस मौके पर बिरला फार्म के प्रबंधक सहित सेकड़ो लोगों ने अपना।स्वास्थ्य परीक्षण कराया
बिरला फार्म में चिकित्सा कैम्प का किया गया आयोजन। मरीजों का स्वस्थ्य परीक्षण कर बाटी गई निशुल्क दवाएं।
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट।
© Bijnor Express