Bijnor Express

शहनवाज खलील ने चुनाव प्रसार किया तेज़ बसपा सांसद गिरीश चंद के साथ किये तूफानी दौरे

Bijnor: नजीबाबाद विधानसभा में बसपा प्रत्याशी शहनवाज खलील ने चुनाव प्रसार तेज़ कर दिया है आज नगीना लोकसभा के सांसद गिरीश चंद जी के साथ कई गांवों में तूफानी दौरे किये गांव गांव जाकर सर्व समाज के बीच किया गया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं की

आ रही है बहन जी मिशन 2022 के अंतर्गत ग्राम महावतपुर श्यामि वाला, रामदास वाली, बरहमपुर, जटपुरा बौंडा व साहनपुर में सांसद गिरिश चंद ने बहुजन समाज पार्टी की नीतियां को जन जन तक पहुंचा कर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने व प्रत्याशी शाहनवाज खलील को नजीबाबाद विधानसभा का विधायक बनाने के लिए हाथी के सामने वाला बटन दबाकर कामयाब बनाने के नारे लगाए,

हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना है के साथ आह्वान किया। ग्राम जटपुरा बौंडा के ग्रामवासियों ने प्रत्याशी शहनवाज आलम का तराजू पर वजन कर सिक्को की राशि 11000 रुपये दिए,

वहीं साहनपुर में Aimim के यूवा कार्यकर्ताओं ने बसपा प्रत्याशी शाहनवाज खलील को अपना समर्थन दिया वह उनका जोरदार स्वागत किया,

AIMIM के कार्यकर्ता शाहनवाज़ खलील का स्वागत करते हुए

इस अवसर पर शाहनवाज खलील प्रत्याशी नजीबाबाद विधानसभा, जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी बिजनौर, नाजिम अल्वी जिला उपाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी बिजनौर, मनोहर लाल सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद, सुरेंद्र सिंह विधानसभा प्रभारी, जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी बिजनौर, रजत कुमार विधानसभा प्रभारी व जिला सचिव बहुजन समाज पार्टी बिजनौर, विजेंद्र कश्यप विधानसभा उपाध्यक्ष, अजय कुमार सेक्टर अध्यक्ष मंडावली व सभी कार्यकर्ता , ग्रामवासी मौजूद रहे।

नजीबाबाद से हमारे संवाददाता डॉक्टर वासीम बारी की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!