Bijnor Express

तैयारियाँ हुईं पूरी आज बिजनौर पहूंचेगे पीएम नरेंद्र मोदी

▪️बिजनौर में 7 फरवरी को उतरेगा पीएम मोदी का हैलीकॉप्टर

▪️प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा

बिजनौर में 7 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर के वर्धमान कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए बिजनौर के आईटीआई मैदान में हेलीपैड बनाया गया है

वही वर्धमान कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम स्थल, मंच आदि सभी चीजों का बिजनौर एसपी और डीएम ने जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं

दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को बिजनौर के दौरे पर है। बिजनौर पहुंचने के बाद पीएम मोदी भाजपा के 1 हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और बाद में वर्धमान कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह और डीएम उमेश मिश्रा पुलिस बल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बाहर से कुछ आईपीएस अधिकारी भी स्पेशल तौर पर आ रहे हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिजिकल चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए बिजनौर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम को लेकर लगातार एसपीजी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर रिहर्सल की जा रही है। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए चोपर को उड़ाकर पीएम के आने वाले चोपर को लेकर वर्धमान कालेज में रिहर्सल की गई।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पहली बार फिजिकल चुनावी रैली में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करने के लिए बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में पहुंचेंगे। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए पीएम 1 हज़ार लोगो को कल इस चुनावी सभा स्थल से संबोधित करेंगे।

इस रैली में नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों सहित बिजनौर जिले की 8 विधानसभाओं में बीजेपी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए चुनावी रैली में पहुंच रहे हैं। जनता भी पीएम के दौरे को लेकर खासी उत्साहित नजर आ रही है।

पीएम दौरे को लेकर लगातार एसपीजी जहां वर्धमान कॉलेज में नजर बनाई हुई है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां बिजनौर जिले में डेरा डाले हुए हैं। पीएम के प्रोग्राम को लेकर लगातार चोपर को आसमान में उड़ा कर देखा जा रहा है।

पीएम के यहां पहुंचने पर किसी तरह की कोई सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए रिहर्सल जारी है। साथ ही जिले के प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के आला अधिकारी पीएम के चुनावी कार्यक्रम को लेकर वर्धमान कॉलेज में डेरा डाले हुए हैं

बिजनौर से हमारे संवाददाता तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!