▪️बसपा सांसद गिरीश चंद की कोठी का किया घेर कर की नारेबाजी,
Bijnor:- बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी कमाल के टिकट कटने की खबर सुनते ही हाजी कमाल के समर्थकों में जबरदस्त रोष देखने को मिला हाजी कमाल के समर्थकों ने बसपा सांसद गिरीश चंद की कोठी का घेराव किया जहां पर मौजूद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी समसुद्दीन राइन को कोठी से बाहर ले आए
पुलिस की मौजूदगी में समसुद्दीन राइन के साथ अभद्र व्यवहार किया गया हाजी कमाल के समर्थकों का कहना है यदि हाजी कमाल का टिकट काटकर किसी और प्रत्याशी को हम यहीं पर आत्मदाह कर लेंगे किसी भी सूरत में नहीं काटने देंगे हाजी कमाल का टिकट मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही हाजी कमाल के समर्थकों में जबरदस्त रोज देखने को मिला
हाजी कमाल के समर्थक हाजी कमाल को ही टिकट दिलाने की जद्दोजहद करते आए नजर वहीं भारी भीड़ को देखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी समसुदीन राई हाजी कमाल को ही टिकट होने की बात कही
जब इस संबंध में धामपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहतास से बात की तो उन्होंने बताया पिछले काफी समय से संगठन हाजी कमाल के लिए काम कर रहा है ऐसे में इनका टिकट नहीं काटना चाहिए,
धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की यह रिपोर्ट