Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Dhampur, UP | Updated : 13 जनवरी, 2022
धामपुर के प्रियंका मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार कोविड-19 तीसरी लहर के चलते बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है साथ ही बच्चों से आह्वान किया जा रहा है कि वह दूसरे बच्चों को भी टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करें ।
विद्यालय प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग के 4 टीमों द्वारा कैंप का आयोजन कर टीकाकरण किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express