Reported By : संगम चौहान | Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Afzalgarh, UP | Updated : 13 जनवरी, 2022
बिजनौर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस द्वारा क्षेत्र में चल रहीअवैध शराब बनाने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की साथ ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
क्षेत्राधिकारी नगीना, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ एसडीएम नगीना, प्रभारी थाना बढ़ापुर , प्रभारी निरीक्षक अफजलगढ़ , थानाध्यक्ष शेरकोट, थानाध्यक्ष रेहण ,थानाध्यक्ष कालागढ़ उत्तराखंड एवं ड्रोन कैमरा तथा भारी पुलिस बल के साथ थाना अफजलगढ़ एवं थाना बढ़ापुर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की
प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी की गई व लहान नष्ट किया गया थाना बढ़ापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध शराब की भट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express