Bijnor Express

नजीबाबाद कबाड़ी मार्केट में एसडीएम सीओ व इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ मारा छापा ।

Reported By : गुलफ़ाम राजा | Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Najibabad, UP | Updated : 13 जनवरी, 2022

नजीबाबाद कबाड़ी मार्केट में एसडीएम सीओ और इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ छापा मार। छापे की खबर मिलते ही दुकानदारों में भगदड़ मच गई । दूकान स्वामी दुकानों शटर बंद करके भागे खड़े हुए हुए साथ गाड़ी काट रहे लोग भी काम छोड़ भाग खड़े हुए।

आपको बता दें कि पिछले कई सालों से नजीबाबाद के चर्चित कबाड़ी बाजार में रोजाना दर्जनों ट्रक, कार, बाइक सहित अन्य वाहनों को काटा जाता है और उनको उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के जनपदों में गैर कानूनी ढंग से महंगे दामों पर बेच दिया जाता है।

ट्रकों और कारों के इंजन गेर और अन्य हिस्सों को बिना जीएसटी बिल बनाएं ही कबाड़ी आगे सप्लाई कर देते हैं जिसकी वजह से जीएसटी वि​​भाग को लाखों रुपए का चूना लगता है। एसडीएम सीओ ने गाड़ियों के कागजात और रजिस्टर मांगा तो नहीं व्यापारी दिखा नही पाए ना ही सीसी टीवी कैमरे कहीं नजर आए।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!