Reported By : मौहम्मद फैज़ान | इसरार अहमद Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 5 जनवरी, 2022
नहटौर। युवक द्वारा तमंचा हाथ में लेकर किसी को गोली ठोकने की धमकी देने का डायलॉग सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की ख़बर बिजनौर एक्सप्रेस पर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया व तेज तर्रार हल्का दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने पाँच युवको को भी हिरासत में लिया है। युवक इंटर का छात्र है। वायरल हो रही वीडियो दो माह पुरानी बताई जा रही हे। प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पालीजट में दो पक्षों में विवाद हो गया था।
आरोप है कि एक पक्ष के युवकों द्वारा वीडियो बनाई गई वीडियो में एक युवक फिल्मी डायलॉग लंबे बाल फिल्मी शौक, काली जिंदगी हसीन मौत गाली के साथ गोली ठोकने की धमकी देते हुए तमंचा लहरा रहा है और वह तमंचे में गोली भी डालता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो के वायरल होने पर मामला संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों ने नहटौर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। कोतवाल सतेंद्र सिंह ने उक्त मामले की जांच तेज तर्रार दरोगा योगेन्द्र शर्मा को सौंपी जिसके बाद योगेन्द्र शर्मा ने कार्यवाही करते हुए तीन युवकों सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में उन्होंने वीडियो दो माह पूर्व बनाने और एक युवक के घर वायरल तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने सौरभ पुत्र ब्रह्मपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका सम्बंधित धारा में चालान कर दिया। हल्का दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने बताया की गांव में खम्बे को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था। जिसके बाद एक पक्ष के युवको ने तमंचे के साथ वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दी थी।
आरोपी युवक का चालन कर दिया गया है। इधर आरोपी युवक सौरभ के पिता ब्रह्मपाल का कहना है की उक्त वीडियो में दिखाई देने वाला तमंचा गांव के मुकेश का है और उसका भतीजा दिव्यांशु लेकर आया था तमंचा भी पुलिस ने उसी के पास से बरामद किया है।
पुलिस ने दिव्यांशु, शिवम् और मुकेश के खिलाफ कोई कार्यवाही न करते हुए उन्हें थाने से छोड़ दिया है जिसकी शिकायत वह उच्चाधिकारी से करेगा। तीनो युवक इंटर के छात्र बताये जा रहे है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express