Bijnor Express

कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत बिजनौर डीएम ने किया जिला अस्पताल वह आक्सीजन प्लांट आदी का निरीक्षण

Bijnor: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जिला अस्पताल में स्थापित कोविड-19 अस्पताल तथा ऑक्सीजन प्लांट आदि का किया गया निरीक्षण

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज अपराहन में कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत जिला अस्पताल का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के0 पी0 सिंह, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय कुमार गोयल, सीएमएस सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना के तीसरी लहर के दृष्टिगत तथा ओमीक्रोन के बढ़ते सिंह संक्रमण को देखते हुए कोरोना वार्ड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अद्यतन रखना सुनिश्चित करें

उन्होंने इस अवसर पर आर टी पीसीआर लैब का भी निरीक्षण किया तथा 500 टेस्ट प्रतिदिन करने के निर्देश दिए और ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 अपेक्षित स्टाफ सहित सभी उपकरण तैयार तथा अद्यतन रखे जाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनकासदुपयोग किया जा सके।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सभी वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए

उन्होंने इस अवसर पर अस्पताल विशेष रूप से कॉविड वार्ड में स्टाफ की उपस्थिति एवं उपकरण ,दवा आदि का भी विस्तृत जायजा लेते हुए उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!