Bijnor Express

बिजनौर में भी आज कोरोना संक्रमण के 4 मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन में मचा हडकंप

▪️जिले में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 11 हुए सक्रिय केस,

Bijnor: जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा आमजन को इसके घातक संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गठित निगरानी समितियों को तत्काल सक्रिय करने तथा पूर्ण सतर्कता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के दिए निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन के निर्देशों के क्रम में जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने तथा आमजन को इस घातक संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गठित निगरानी समितियों को तत्काल सक्रिय कर दिया गया है।

उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के दृष्टिगत सभी निगरानी समितियां अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत इन्टर नैशनल यात्रियों की सतर्कता पूर्वक निगरानी कराते हुए ओमिक्रोन वेरिएंट के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं तथा संवेदीकरण एवं कोविड ऐप्रोपिएड बिहेवियर का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इसके अतिरिक्त निगरानी समितियां कोविड-19 से संबंधित जोखिम और उसके सुरक्षात्मक उपायों के विषय में जागरूक करना सुनिश्चित तथा इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर को नियमित रूप से अपनी आख्या भेजना भी प्रेषित करें।

बिजनौर कोरोना अपडेट::


कुल केस: 14737

कुल ठीक: 14618

कुल मौत: 108

सक्रिय केस: 11

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!