Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Najibabad, Bijnor, UP | Updated : 3 जनवरी, 2022
नजीबाबाद : डाकघरों में स्वीकृत आधार केंद्रों पर कई माह से अधिक समय से आधार कार्ड नही बनने और आधार कार्ड में विभिन्न परिवर्तन की सुविधा ना मिलने की शिकायत के बाद अब आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरू हो गई है।
नजीबाबाद के आर टी आई कार्यकर्ता ने पूर्व में केंद्रीय संचार मंत्री भारत सरकार को की एक शिकायत में कहा था कि जनपद के नजीबाबाद, साहनपुर, मंडावर, नगीना में स्वीकृत आधार केंद्रों पर कई माह से कार्य बंद होने से आमजन को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
उक्त डाकघरो में आधार कार्ड बनाने का पूरा साजो सामान होने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बनने तथा आधार कार्ड में होने वाले परिवर्तनों के सही ना होने से विद्यार्थी वर्ग, महिलाओं, बुजर्गों, विकलांगो को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
कई लोगों को पेंशनों के लिए आवेदन करने में परेशानी आ रही है इसके अलावा कई लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आमजन आए दिन उक्त डाकघरो के चक्कर काट रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनके आधार कार्ड नही बन पा रहे है और ना ही उनके आधार कार्ड में विभिन्न परिवर्तन हो पा रहे हैं।
इस सम्बंध में केंद्रीय संचार मंत्री जी भारत सरकार को अवगत कराया गया जिस पर जाँच शुरू हो गई है और डाक विभाग के बिजनौर कार्यालय से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था कि इन आधार केंद्रों पर जनमानस को सुविधा का लाभ क्यो नही मिल रहा है।
अब नजीबाबाद में थाने के पास मौजूद उपडाकघर पर आधार कार्ड बनाने और उसमें विभिन्न परिवर्तनो का काम अब शुरू हो गया है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express