Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Delhi, Chennai, coonoor | Updated : 8 दिसम्बर, 2021 |
Indian Airforce Helicopter Crash: देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर Mi17V5 आज तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सीडीएस जन. बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थी हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सफ़र कर रहे थे।
हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे है जो अस्पताल में भर्ती है इस घटना के बाद शोक में पूरा देश डूब गया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई ने सीडीएस समेत जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी ।
इस घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। विडियो में देखा जा दकता है एक उड़ते हुए हेलिकॉप्टर में आग लग रही है । देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती है और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो जाता है। दावा किया जा रहा है वही MI-17 हेलीकॉप्टर है जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग सवार थे।
Bipin Rawat Helicopter Crashed In Tamil Nadu live Video #bipinrawat #helicopter #IndianArmy #BIGBREAKING pic.twitter.com/CgwCqZ0bSr
— Marwadi Club (@MarwadiClub) December 8, 2021
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने जांच पड़ताल की तो में हमें ये वीडियो Fly High नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। ये वीडियो 10 मई, 2020 को अपलो़ड हुआ था।
ये ही वीडियो The Telegrhaph के YouTube चैनल मिला इस वीडियो को पूर्वी इदलिब का बताया गया है जहां फरवरी 2020 में विद्रोहियों द्वारा सीरिया के हेलिकॉप्टर को मार गिराया गया था।
ट्वीटर पर भी ये वीडियो हमे मिला जिसे बाबाक तगवाई नामक ट्वीटर हैंडल पर मिला जिसमे लिखा है एक घंटे पहले सीरिया अरब वायु सेना के इस Mi-17 हेलीकॉप्टर को अल-नायरब इदलिब के ऊपर मार गिराया गया
An hour ago, this Mi-17 utility helicopter of #Syria Arab Air Force was shot-down over Al-Nayrab, #Idlib. #AlQaeda affiliated & #Turkish backed militias are trying to take responsibility, but it is certainly known that #Turkey targeted this helicopter. pic.twitter.com/ZRzx9ShrlV
— Babak Taghvaee – The Crisis Watch (@BabakTaghvaee1) February 11, 2020
एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो कि IAF का Mi-17 हेलीकॉप्टर है जो 18 नवम्बर 2021 को अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में क्रैश हो गया था. ANI ने ये वीडियो 18 नवम्बर को ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में 2 पायरट और 3 क्रू मेंबर सवार थे. हालांकि, सभी सुरक्षित थे और उन्हें मामूली चोटें आईं थी.
#WATCH video of the Indian Air Force Mi-17 helicopter that crash-landed near a helipad in Eastern Arunachal Pradesh today with two pilots and three crew members. All of them are safe with minor injuries.
— ANI (@ANI) November 18, 2021
(Source: a local person) pic.twitter.com/cTUbzZRT3J
सोशल मीडिया पर भारती वायुसेना के हेलीकॉप्टर के नाम पर वायरल रहा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर हो रहा है। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो सेना के जनरल विपिन रावत के MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश का नहीं बल्कि 2020 सीरिया के इदलिब शहर का है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express