Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Delhi, Chennai, coonoor | Updated : 8 दिसम्बर, 2021 |
Indian Airforce Helicopter Crash: देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर Mi17V5 आज तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सीडीएस जन. बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई जिनमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थी हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सफ़र कर रहे थे।
हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे है जो अस्पताल में भर्ती है वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील के खोरमा कन्हौली गांव के रहने हैं शौर्य चक्र से नवाजे जा चुके वरुण सिंह गंभीर है उन्हें बचाने का वीडियो जनरल रावत के नाम से वायरल हो रहा है
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान Mi-17V5 के पायलट थे, जो सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद शोक में पूरा देश डूब गया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई ने सीडीएस समेत जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी ।
चॉपर में CDS बिपिन रावत के साथ लेफ्टिनेंट जनरल हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, CDS बिपिन रावत की पत्नि मधुलिका रावत, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र , विवेक कुमार, साई तेजा , सतपाल सवार थे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है।
शवों को शुक्रवार को उनके घर लाया जाएगा और लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम सम्मान देने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस निकाला जाएगा, जो कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर श्मशान तक जाएगा।
जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला। जनरल विपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की सोहागपुर रियासत की बेटी थीं. उनके पिता का नाम कुंवर मृगेंद्र सिंह था.
जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं जिनमें से एक का नाम कृतिका रावत है. जनरल बिपिन रावत के भरे-पूरे परिवार में अपनी दो बेटियां को छोड़ दुनिया को अलविदा कह गए
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express