Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Najibabad, Bijnor, UP | Updated : 7 दिसम्बर, 2021
नजीबाबाद: बॉडी बिल्डिंग शो में नजीबाबाद के रॉयल जिम के बिल्डरों ने झालू में जाकर नाम रोशन किया इंडो बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के बैनर तले झालू में न्यू स्टार फिटनेस सेण्टर बिजनौर की ओर से मिस्टर झालू बाडी शो का आयोजन किया गया।
इस बॉडी शो में रॉयल जिम नजीबाबाद के बिल्डरों ने अपने हुनर का जलवा दिखाकर नाम रोशन किया इस शो की तैयारी के लिये बाडी बिल्डर पिछले कई दिनों से रॉयल जिम नजीबाबाद में अपना पसीना बहा रहे थे मिस्टर झालू बाडी शो में 55 से 80 किलोग्राम वजन के बॉडी बिल्डरों की 6 कैटेगिरी बनाई गई हैं, जिसमें तकरीबन 50 बॉडी बिल्डर बॉडी शो में प्रदर्शन किया।
नजीबाबाद रॉयल जिम से पहुंचे कोच शाहबाज अंसारी व गेस्ट पोस्ट विकार, फैजान, फैसल, और इनके अलावा बॉडीबिल्डर मोनू तमन्ना मेरीज हाल, सौरभ गोडियाल, अजीम हर्षवाडा, सागर, मुशर्रफ, अशरफ, समीर, सुफियान, नाजिम हर्षवाड़ा आदि ने कंपटीशन में हिस्सा लिया और जीता हासील कर नजीबाबाद का नाम रोशन किया।
रॉयल जिम के कोच शाहबाज़ अन्सारी ने रिहान अन्सारी मीडिया प्रभारी को रॉयल जिम नजीबाबाद में स्टा फिटनेस बाडी शो की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया रॉयल जिम कोच शाहबाज़ अन्सारी बॉडी शो में भाग लेने वाले बॉडी बिल्डरों को दिन-रात एक करके कठिन ट्रेनिंग देकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express