Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Haldaur, Bijnor, UP | Updated : 3 दिसम्बर, 2021
जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र बालकिशनपुर चौराहे के पास से होकर गुजर रही नहर की पटरी पर 1.16 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का गुरुवार उद्धघाटन होना था ।
उद्घाटन के दौरान जब नारियल फोड़ा गया तो सड़क से मजबूत निकला नारियल की जगह सड़क टूट गई लेकिन नारियल का बाल भी बांका नही हुआ ।
यह देख लोग हक्का बक्का रह गए उद्घाटन करने पहुँची विधायक सूची मौसम चौधरी का सिंचाई विभाग पर गुस्सा फूट पड़ा वह अपनी सरकार में ही धरने पर बैठ गईं और प्रशासन को जांच के आदेश दिए।
बिजनौर की यह घटना सड़क निर्माण पर सवाल उठाती और सिस्टम व नेताओं को हंसी का पात्र भी बनाती है जानकारी के अनुसार 1.16 करोड़ की लागत से बनाई इस सड़क के सिंचाई विभाग ने सड़क के नमूने सील करके जॉच को भेजे दिए है ।