Edited By : एम क्यू मालिक | Publised By : बिजनौर एक्सप्रेस | Sherkot, Bijnor, UP | Updated : 19 नवंबर , 2021
शेरकोट : मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद से रात बाद नमाज ईशा जलसा दस्तारबंदी का प्रोग्राम बड़े जोर शोर से संपन्न हुआ l जिसमें मौलाना मुफ्ती अशरफ अब्बास देवबंद से तशरीफ लाए और 28 कुरान हिफज मुकम्मल करने वालों को दस्तारबंदी की उन्हें पगड़ी बांध कर सनद दी गई l
जलसे को खिताब करते हुए मौलाना मुफ्ती अशरफ (देवबन्द) ने कहा कि पूरी दुनिया के निजाम अल्लाह के हाथ मे है l यूरोप अमेरिका चीन जापान वगैरह मुल्क जो अपनी मेडिकल सहुल तो पर नाज करते थे l कोरोना की एक लहर से तङपते नजर आने लगे थे पूरी दुनिया मे लोगो को सांसे बचाने को आक्सीजन की कमी से जूझते हुए देखा गया l
सारी कायनात का मालिक अल्लाह है l जब जब खुदा को नजर अंदाज करने की कोशिश की जाती है l अल्लाह अपने होने का अहसास कराते हैं। हमे अल्लाह और अल्लाह के रसूल के बताये हुए रास्ते पर चलते हुए लोगो की मदद करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि अल्लाह सुप्रीम पावर हैं उस के घर सब का हिसाब होगा l हमारे नेक काम और गलत काम हमे बचाने और फसाने का काम करेंगे l
जलसे को मोलाना शफीक अहमद (अफजलगढ़) कारी शरियत (मानियावाला ) आदि ने भी खिताब किया l जलसे की सदारत शहर इ़माम मुंफ्ती मो़हम्मद जकी़ एजाज़ ख़ान क़ासमी व निजामत मुफ्ती दानिश ने की मुल्क और दुनिया मै अमनो अमान के लिए भी दुआ कराई गई l
इस दौरान जमा मस्जिद जनरल सेक्रेटरी काजी शमीमुल हसन, अब्दुल रऊफ ठेकेदार, मस्जिद सदस्य मोहम्मद गुफरान राजा ,शाहिद चांद अहमद, शाहिद सलमानी , सभासद अफजाल अहमद , मास्टर नजाकत हुसैन, हाजी एहसान, जीशान अहमद, हकीम ताजुद्दीन, कारी इंतजार, मौलाना फुरकान, आदि और बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत फरमाई l
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के विचार/लेख हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Bijnor Express किसी भी तरह से उत्तरदायी नही है)