Bijnor Express

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियो के कार्यकर्ता नये वोट बनवाने की अभियान में जुड़े।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस | Najibabad, Jalalabad, Bijnor, UP | Updated : 15 नवंबर , 2021

आगामी चनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों के कार्यकर्ता ने अपने नये वोट बनवा रहे है। नजीबाबाद जलालाबाद में सभी निर्वाचन क्षेत्र पर लोग अपने नए वोट बनवाने के लिए पहुच रहे है । कार्यकर्ता लोगो घर घर जाकर संपर्क कर रहे है व जी जान से इस मेहनत में लगे है ।

वोट बनवाने के लिए एक नवंबर से महीने भर का अभियान चलेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंप दी हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लगातर अफसरों की बैठक कर रहे है। एक माह चलने वाले अभियान के तहत बीएलओ द्वारा पूरे माह घर-घर जाकर नए मतदाताओं को चिन्हित किया जाएगा।

सात नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर और 27 नवंबर को विशेष अभियान के तहत बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी बूथ पर उपस्थित रह कर मतदाता नामावली में नाम बढ़ाने, हटाने एवं संशोधित करने के संबंध में नियमानुसार जरूरी प्रारूपों को भरवाने का कार्य करेंगे। 

नजीबाबाद में शनिवार को नगर के राजकीय इंटर कॉलेज, आचार्य आर एन केला कॉलेज में नये वोट बनाये गये मौहल्ला मुगलूशाह वार्ड सभासद व कांग्रेस नेता अमजद सिद्दीकी ने जिन के वोट नही थे उन्हें बुलाकर नये वोट बनवाने के लिये आचार्य आर एन केला में 6 नम्बर के फार्म भरवाये। वोट बनवाने के लिए क्षेत्र में घूम कर क्षेत्रवासियों को नए घर बनवाने के लिए जागरूक किया।

जलालाबाद में भी शनिवार को मौहल्ला पासबान गुलिस्तान में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सद्दाम अंसारी (मुलायम बूथ ब्रिगेड जिला सचिव) ,साकिब अंसारी (जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा), मोहम्मद जीशान (जिला सचिव लोहिया वाहिनी) , शहजाद अंसारी( नगर महासचिव युवजन सभा) व मोहम्मद आजम (यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष) ने जमकर मेहनत की व सभी निर्वाचन केंद्र पर मौजूद रहकर 6 नम्बर के फार्म भरवाये। वोट बनवाने के लिए क्षेत्र में घूम कर क्षेत्रवासियों को नए घर बनवाने के लिए जागरूक किया।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!