Bijnor Express

किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बिजनौर न्यूज़:- भाकियू लोकशक्ति ने बकाया गन्ना भुगतान, किसानों को 24 घंटे बिजली देने, किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने और गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति कुंतल किए जाने सहित आठ सूत्रीय मांगों को उठाया। किसानों ने दो-टूक कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। भारतीय किसान लोकशक्ति के युवा जिलाध्यक्ष अर्पण चौधरी, तहसील अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में हुए। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संगीता को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कहा कि कोरोना काल में किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। चीनी मिलों ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं किया है।


किसानों पर भारी भरकम बिजली बिल थोपा जा रहा है, जबकि क्षेत्र में अंधाधुंध विद्युत कटौती की जा रही है। किसानों ने दो टूक कहा कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो किसान आंदोलनात्मक कार्रवाई को विवश होंगे। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र चौधरी, हितेश कुमार, हितेश कुमार, अजयपाल सिंह, दलजीत सिंह, विपिन कुमार, अमर सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!