Bijnor Express

बिजनौर में किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी माँगो को लेकर डीसीओ का घेराव किया।

Reprted By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 09 नवंबर , 2021

बिजनौर के ग्राम चौकपुरी और छोहय्या नंगली के किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी माँगो को लेकर डीसीओ का घेराव कर प्रदर्शन किया।

मांगों को लेकर किसान खूब गरजे। सैकड़ों की संख्या में शाम तक किसानों ने डीसीओ कार्यालय को घेरे रखा।

उन्होंने डीसीओ यशपालसिंह को ज्ञापन देकर कहा कि उक्त ग्राम की किसान पिछले 16 वर्षों से बिलाई चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति करते चले आ रहे हैं। इस बार भी वे उसी चीनी मिल में आपूर्ति करना चाहते हैं जबकि विभाग उनका सेंटर बदलना चाहता है।

किसानों ने मांग की है कि उनका गन्ना बिलाई शुगर मिल में ही आपूर्ति कराया जाए जिससे किसानों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!