Bijnor Express

बिजनौर : रेस प्रतियोगिता में धावकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।3200 मीटर की रेस में आनंद सिंह नजीबाबाद प्रथम ।

Reprted By : संगम चौहान | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 01 नवंबर , 2021

भूतपुरी। अफजलगढ़ क्षेत्र के गाँव आलमपुर गांवड़ी में रेस प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधानपति संजय कुमार ने फीता काटकर किया रेस प्रतियोगिता में 80 धावकों ने प्रतिभाग लिया और अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई खेल समाप्ति पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को मुख्य अतिथि भोपाल सैनी द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

रविवार को ग्रामीण स्तर पर गाँव आलमपुर गांवड़ी में खेल कमेटी द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 3200 मीटर की रेस में आनंद सिंह नजीबाबाद प्रथम, बिल्ला सिंह हल्दौर द्वितीय, अश्वनी कुमार कोकापुर तृतीय विजेता घोषित किये गए। वही

1600 मीटर लम्बी रेस में हिमांशु नजीबाबाद प्रथम, अर्जुन सिंह भागीजोत द्वितीय, आसिफ अली भटपुरा तृतीय स्थान पर रहे।

400 मीटर की रेस में आकाश कुमार बिजनोर प्रथम, अंकित कुमार मोहद्दीनपुर द्वितीय, व योगेश कुमार किशनपुर तृतीय स्थान पर रहे। वही 100 मीटर लंबी रेस में समीर जसपुर प्रथम, आकाश कुमार नया गांव द्वितीय व योगेश कुमार किशनपुर तृतीय को विजेता घोषित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में आये भोपाल सैनी ने कहा युवाओं का उत्साहवर्धन करने शारीरिक व मानसिक रूप से खेल प्रतियोगिता बेहद जरूरी है पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है जिससे शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास बढ़ता है

ग्रामीण स्तर पर भी प्रतिभाशाली युवाओं की कमी नही है उन्होंने सभी विजेताओं को उनके द्वारा दिखाए गए उत्कृष्ट कार्य की तारीफ की ओर उनके भविष्य के लिए उज्ज्वल शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को नकद धनराशि व शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया।

खेल कमेटी के आयोजन में गौरव कुमार, अमित कुमार, आदित्य कुमार, रवि कुमार, सचिन कुमार, कोमल सिंह, अंकुश कुमार, मोहित कुमार आदि का सहयोग रहा प्रतियोगिता की कमेंटेटरी कृष्णा सिंह ने की।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!