Reprted By : संगम चौहान | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 31 अक्टूबर , 2021
अफजलगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर अफजलगढ़ क्षेत्र के गाँव आलमपुर गांवड़ी के निकट हाइवे के बायीं ओर रविवार की तड़के एक फिशिंग कैट का घायल अवस्था में शव पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। नगीना रेंज के सुआवाला सेक्शन इंचार्ज शेख मौहम्मद निजामुद्दीन व बीट प्रभारी मौहम्मद अब्बास ने फिशिंग कैट के शव को कब्जे मे लेकर अफजलगढ़ पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया।
पशुचिकित्साधिकारी डा.धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मादा फिशिंग कैट की उम्र लगभग ढाई बर्ष है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट शीघ्र ही विभागीय अधिकारी को सौप दी जायेगी।
वीरेंद्र सिंह बोहरा क्षेत्रीय वनाधिकारी नगीना का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी वाहन की चपेट में आकर फिशिंग कैट की मौत होना प्रतीत हो रहा हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express