Bijnor Express

बिजनौर में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान राजा दशरथ की लाइव मौत

Edited By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 16 अक्टूबर , 2021

बिजनौर में रामलीला मंचन का रोल करने के दौरान राम विलाप के दौरान राजा दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई बिजनौर जिले के रेहड़ थाना इलाके गांव हसनपुर में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था।

इसी रामलीला में गांव के ही राजेन्द्र सिंह जोकि पूर्व ग्राम प्रधान भी रह चुके है वो राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे। राम लीला में भगवान राम को जब 14 साल का वनवास हुआ था और राजा दशरथ ने अपने महामंत्री सुमन्त जी को राम जी के साथ वन में इस आशा के साथ भेजा था कि आप राम को वन में घुमाकर ले आओ।

राम जी वन में रुक गए और राम जी ने सुमन्त जी को वापिस भेज दिया। सुमन्त जी जब राजा दशरथ के पास आये तो राम को न देखकर राजा दशरथ इतने भावुक हो गए कि राजा दसरथ का किरदार निभा रहे राजेन्द्र नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गयी।

पर्दा गिरने के बाद अन्य साथी कलाकार राजेन्द्र को उठाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन राजेन्द्र सिंह का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। राजेन्द्र पिछले 20 वर्षों से राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!