Bijnor Express

बिजनौर में 20 सालों से रावण का पुतला बना रहा है इस्लामुद्दीन का परिवार।

Edited By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 15 अक्टूबर , 2021

एक तरफ़ जहाँ देश मे दंगाई फ़िज़ा में ज़हर घोलने से बाज़ नही आते तो वही यूपी के बिजनौर के रहने वाले इस्लामुद्दीन पिछले बीस सालों से दशहरे के त्यौहार के मौके पर अपने हाथों से रावण के पुतले को बनाकर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश कर रहे है।

बिजनौर के रहने वाले इस्लामुद्दीन जो बीस साल से विजय दशमी यानी दशहरे के त्यौहार के मौके पर हर साल रावण का पुतला तय्यार करते है। वैसे तो इस्लामुद्दीन का ये पुश्तेनी काम है। अब इसकी बागडोर खुद इस्लामुद्दीन व उनकी घर की दो महिलाएं रावण का पुतला तय्यार करती है।

इस्लामुद्दीन की माने तो मुस्लिम होने के नाते मुस्लिम मज़हब के हिसाब से पुतला बनाना पाप है लेकिन गंगा जमुना तहज़ीब को बरकरार रखने की वजह से इस्लामुद्दीन बीस सालों से हर साल बा दस्तूर दशहरे के त्योहार के मौके पर पुतला बनाते आ रहे है।

इस्लामुद्दीन बिजनौर की रामलीला के लिए हर साल 40 फिट लम्बे रावण का पुतला तय्यार करते है।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!