Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 30 सितंबर , 2021
नजीबाबाद के रायपुर सादात में आज सुबह पुलिस ने गश्त के दौरान एक रोती हुई बच्ची को देखा तो उसके बारे में जानकारी ली बच्ची ने रोते हुए अपना नाम अक्सा व निवासी ग्राम खेड़ा बताया पुलिस ने जानकारी जुटाकर खोई बच्ची को उसके परिजनों के सपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार कोटकादर रायपुर मार्ग पर थाना नगीना देहात पुलिस का0 सद्दाम हुसैन,का0 रोहित चौधरी ने गश्त के दौरान एक रोती हुई बच्ची को देखा तो उसके बारे में जानकारी लेते हुए रोने का कारण पूछा बच्ची ने बताया की वो रास्ता भटक गई है उसका नाम अक्सा करीब 5 वर्षीय उसने अपने पिता का नाम अकील व माता का नाम अफसाना निवासी ग्राम खेड़ा बताया।
दोनो पुलिस कर्मियों ने जानकारी जुटाने के तुरंत बाद ही खोई हुई बच्ची के माता पिता की जानकारी जुटाने में जुट गई पुलिस द्वारा करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसके परिजनों तक खोई हुई बच्ची की सूचना पहुंचा दी।
सूचना मिलते आनन फानन में बच्ची की माता व उसके नाना कोटकादार बच्ची के पास पहुंचे जहां पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची को उसके परिजनों के सपुर्द किया बच्ची के परिजनों ने दोनो पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस कार्य की जमकर प्रशंसा की दोनो पुलिस कर्मियों ने कहा की ये तो हमारा फर्ज था जो हमने निभाया है।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express