🔸आरोपी को दिलायेगे फांसी की सजा:- लल्लू सिंह
बिजनौर में 10 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर की खो खो खिलाड़ी युवती की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। वही आज इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह मृतका खिलाड़ी बबली के घर पहुंचे जहां उन्होंने इस दुखद घटना की परिजनों से जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है। उनके द्वारा इस घटना को सदन में उठाया जाएगा और मृतका के परिवार वालों को हरसंभव उनके द्वारा मदद दिलाई जाएगी
दरअसल बिजनौर की कुटिया कॉलोनी निवासी खिलाड़ी बबली की बुरी नियत से दबोच कर उसकी गला घोंटकर हत्या करदी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 4 दिन बाद घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
वही परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए खुलासे को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में परिजनों द्वारा हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई थी।
उधर प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह मृतका के घर पहुंचे और उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है।
बिजनौर निवासी खोखो की नेशनल चैंपियन रही 24 वर्षीय बबली के साथ बीते 10 सितंबर को दिनदहाड़े रेलवे लाइन के समीप रेप करने की कोशिश की गई और दुपट्टे से गला घोंटकर बर्बरता से हत्या कर दी गई। देर शाम पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) September 22, 2021
उप्र का जंगलराज आज अपने चरम पर है। 1/2 pic.twitter.com/SUVQR5tD8k
अभी इस मामले में जांच चल रागी है मृतका का फोन भी पुलिस को अभीतक बरामद नही हो पाया है। उनके द्वारा इस घटना को सदन में उठाकर और जो बाकी दोषी इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाकर उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाएगी
उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी की सजा नही होती है तब तक कोंग्रेस पार्टी इस मामले में शांत नही बैठेगी और कोंग्रेस पार्टी हर सम्भव इस दुःखद घटना में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor Express