Bijnor Express

प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू सिंह पहुंचे बिजनौर में मृतका खिलाड़ी के घर

🔸आरोपी को दिलायेगे फांसी की सजा:- लल्लू सिंह

बिजनौर में 10 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर की खो खो खिलाड़ी युवती की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। वही आज इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह मृतका खिलाड़ी बबली के घर पहुंचे जहां उन्होंने इस दुखद घटना की परिजनों से जानकारी ली और उन्हें सांत्वना दी

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है। उनके द्वारा इस घटना को सदन में उठाया जाएगा और मृतका के परिवार वालों को हरसंभव उनके द्वारा मदद दिलाई जाएगी

दरअसल बिजनौर की कुटिया कॉलोनी निवासी खिलाड़ी बबली की बुरी नियत से दबोच कर उसकी गला घोंटकर हत्या करदी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने 4 दिन बाद घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

वही परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए खुलासे को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में परिजनों द्वारा हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई थी।

उधर प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह मृतका के घर पहुंचे और उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है।

अभी इस मामले में जांच चल रागी है मृतका का फोन भी पुलिस को अभीतक बरामद नही हो पाया है। उनके द्वारा इस घटना को सदन में उठाकर और जो बाकी दोषी इस घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाकर उन्हें फांसी की सजा दिलाई जाएगी

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी की सजा नही होती है तब तक कोंग्रेस पार्टी इस मामले में शांत नही बैठेगी और कोंग्रेस पार्टी हर सम्भव इस दुःखद घटना में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!