Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 10 सितंबर , 2021
नजीबाबाद आजाद चौक नजीबाबाद का ऐसा बदहाल चौराहा है चौराहें से तालाब में तब्दील हुए इस आज़ाद चौक पर हजारो छात्र छात्राए व नागरिक गुज़रते व उत्तराखंड को जाने वाले राहगीर इस चौराहे को पार कर नजीबाबाद की सीमा में प्रवेश करते है
ये नेशनल हाईवे 119 मेरठ पौड़ी मार्ग पर स्थित है इस चौक की हालात इतनी भयंकर हो चुकी है की सड़कों में दो से तीन फीट गहरे खड्डे हो चुके हैं एवं नाले ना होने के कारण बरसात के पानी की निकासी नही हो पाती है हर बरसात में यह चौक तालाब में तब्दील हो जाता है यहां पर एक से दो फिट पानी देखा जा सकता है
यहां से गुजरने वाले राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि इस चौक पर कई रिक्शा एवं बाइक सवार लगातार गिर रहे हैं जिससे उनके चोटे लग रही हैं इस मार्ग से गुजरने में सबसे ज्यादा दिक्कत छात्राओं को उठानी पड़ रही है उन्हें इस पानी को पार करना सबसे बड़ी समस्या है लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के कानो पर जू तक नहीं रेंग रही है
आज से तीन साल पहले 8 सितंबर 2019 को विधायक हाजी तस्लीम ने इस सड़क पर भट्टे से ईंटो का मलबा डलवाया था व साथ ही आश्वासन दिया थे कि अगली बरसात में ये देखने को नही मिलेगा समस्या का समाधान होगा व लिख कर रखने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ ।
नगर वासियों का कहना है कि इस सड़क पर दोनो साईड नाला पास हुआ है बहुत जल्द बनेगा हम इसी इंतज़ार में टकटकी लगाए बैठे है अभी तक नाला नही बन पाया है बरसात पानी निकासी ना होने के कारण में पानी हमारी गलियों और घरों तक के घुस जाता है पिछले प्रधान के कार्यकाल में कुछ नही हुआ है अब नए प्रधान पति से उम्मीद जोड़े बैठे है
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express