Bijnor Express

नजीबाबाद : फ्लाईओवर व सड़को को गड्ढा मुक्त कराने से लोनिवि ने पल्ला झाड़ा।

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 02 सितंबर , 2021

Najibabad : एक तरफ़ तो  सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की बात कहती है वहीं दूसरी और जगह जगह सड़को में गड्ढे सरकार की असफ़लता की कहानी बुन रहे हैं। सड़को को गड्ढा मुक्त बनाने का सरकार का दावा हवा हवाई साबित हो गया है। नजीबाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 119 व 74 पर गड्ढों की वजह से आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

नजीबाबाद क्षेत्र में सड़को को गड्ढामुक्त करने की जिम्मेदारी से लोनिवि ने अपना-अपना पल्ला झाड़ लिया। लोनिवि ने शहर के फ्लाईओवर व सड़को को गड्ढामुक्त कराने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है

PWD नजीबाबाद ने जिलाधिकारी जी को आख्या देते हुए कहा है कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नही है बल्कि इसके ऊपर कार्यवाही NHAI भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, द्वारा की जायगी

नजीबाबाद क्षेत्र में सड़को पर हो रहे बड़े गड्ढों को देखते हुए सोशल एक्टिविस्ट व आप नेता ज़ीशान नजीबाबादी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था साथ ही लोक निर्माण विभाग (PWD Najibabad) से भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी।

PWD द्वारा नकारे जाने के बाद जीशान नजीबाबादी द्वारा NHAI को भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी है, साथ ही ट्वीटर के माध्यम से भी अवगत करा गया है

जीशान नजीबाबादी ने कहा है जब तक सड़को व फ्लाईओवर के गड्ढे नही भरेंगे तब तक पीछा नही छोड़ेंगे दूसरे विभागों को प्रेक्षित करनी है तो करो जब तक कागज़ों से शिकायत से काम चल रहा है ठीक है। नही तो शहर के मुद्दों और आगे जन आंदोलन किया जायगा।

बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!