Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 17 अगस्त , 2021
Haridwar/Najibabad : हरिद्वार चंडी घाट चौक माँ और बेटे के साथ उस वक़्त एक दर्दनाक हादसा जब वे चौक पर बने गोल चक्कर पर बैठे थे। तभी अचानक राजस्थान से यात्री लेकर पहुची बस की चपेट में माँ और बेटे आ गए
इस हादसे में दोनो माँ और बेटे के पैर कुचल गए । महिला शहनाज पत्नी जाहिद और उनके बेटे शाकिब निवासी जबतागंज नजीबाबाद के निवासी है। प्रताप पुत्र राम सिंह और भीम सिंह पूत्र नंद सिंह सहित बस को पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है
इस दर्दनाक वीडियो में आप देख सकते कैसे महिला के पैर कट चुके और उनका बेटा साकिब घंटो बस की बॉडी में फंसा हुआ है दोनो माँ और बेटे को गम्भीर हालात में हायर सेंटर रेफर एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश मे भर्ती कराया गया ।
बिजनौर की ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर निवासी स्वतंत्र सेनानी आनंद प्रकाश गुप्ता की मौत.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर देख सकते हैं
बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express