Bijnor Express

पन्द्रह दिन पहलें लापता साकिब का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम, मौहल्ले मे ग़म का माहोल

लापता साकिब का शव झाड़ियों मे मिला,

Bijnor : पन्द्रह दिन पूर्व पिता की डांट से नाराज़ नई बस्ती निवासी शकील का बाईस वर्षीया पुत्र साकिब का शव बैराज से देवल वाली नहर मे पुल से चार किलों मीटर दूर झाड़ियों से बराबर हो गया,

सुसाइड करने जाते वक़्त का फ़ोटो

शव पूरी तरह से गल सड़ चुका था, शव के झाड़ियों मे फंसे होने की सूचना मुजफ्फरनगर चैक पोस्ट बैराज पर तैनात सिपाही शैलेन्द्र ने साकिब के परिजनों को मोबाईल पर दी,

सूचना मिलतें ही परिवार कोहराम मच गया, परिजनों ने साकिब की पहचान जेब भेज बाईक की चाबी एवं टी शर्ट से की, साकिब का शव जैसे ही घर पहुंचा,

घर मे कोहराम मच गया, साकिब के शव को चार बजे के करीब सुपुर्दे खाक कर दिया गया,साकिब के जनाज़े मे काफी तादाद मे लोगो ने शिरकत की आपको बता दे,

साकिब ने आत्महत्या करने से पहले उसने विडियो रिकार्डिंग मे परिवार से नाराज़गी का वीडियो वायरल कर आत्महत्याा करने का जिक्र किया था,

घटना स्थल से साकिब के कपड़े और मोबाईल बाईक बरामद हो गई थी, मगर काफ़ी तलाश करने पर साकिब का शव नही मिल पाया था,

बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह रिपोर्ट

साकिब की तलाश में उसके पिता उसको जगह जगह ढूँढते फिर रहे थे जिसकी न्यूज़ एक हफ़्ते पहले बिजनौर एक्सप्रेस पर लगी थी Youtube link👇

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!