Bijnor Express

बिजनौर डीएम ने महात्मा विदुर आश्रम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किये शुरू

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 5 अगस्त , 2021

Bijnor : दारानगर गंज में महात्मा विदुर के आश्रम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए है आश्रम को विकसित करने के लिए दो माह डीएम उमेश मिश्रा ने बीड़ा उठाया था

प्रशासन ने विदुर वाटिका बनाई हजारों पौधे भी लगाए। यहाँ जल्द ही वृद्धाश्रम फिर से शुरू करने व वेस्टयूपी का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक सेंटर, पर्चकर्म, योग सेंटर खोलने का प्लान अमल में लाया जा रहा है पंचकर्म सेंटर के लिए कमरा चुन लिया गया है ।

डीएम उमेश मिश्रा ने देहरादून के कुछ समाजसेवी आयुर्वेदिक सेंटर की संभावना तलाशने विदुरकुटी बुलाया।

इस दौरान अधिकारियों ने आश्रम के आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया व विदुरमार्ग के चौड़ा करने, आश्रम के अंदर भवन की मरम्मत व वृद्धश्रम में पौधे लगाने के आदेश दिए।

इस दौरान डीएफओ एम सेम्मारन, जिला पंचायत के एएमए श्याम बहादुर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए Bijnor Express की ऍप्लिकेश डाऊनलोड करे ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!