Reported By : आक़िफ़ अंसारी | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 2 अगस्त , 2021
जनपद बिजनौर में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारत के एथलीटों मनोबल बढ़ाने के जारी वीडियो संदेश देकर अनुरोध कर भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के विक्टरी पंच देने की अपील की।
नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में टोक्यो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने, उन्हें प्रेरित करने के लिए ब्लॉक हल्दौर से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका जैनब मलिक व उनके साथियो ने, ब्लॉक कोतवाली से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यम शर्मा व उनके साथियो ने, ब्लॉक बुढ़नपुर से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका पुलकिता चौहान एवं उनके साथ अन्य साथी , ब्लॉक अफजलगढ़ से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुनीश कुमार व उनके साथियो ने वीडियो संदेश जारी किए
सभी अपने ब्लाक से वीडियो संदेश जारी कर अनुरोध किया कि बिजनौर के युवा अपने साथियों के साथ अपनी टीम बनाकर भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के विक्टरी पंच दे व जीत के लिए प्रार्थना करे
नेहरू युवा केन्दों की स्थापना1972 में ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने और इसके साथ साथ उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के सुअवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी।
इन केन्द्रों के कार्य को देखने के लिए वर्ष 1987-88 में नेहरू युवा केन्द्र संगठन (नेयुकेसं) की स्थापना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त शासी संस्था के रूप में की गई।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए ©️Bijnor Express पर बने रहे