Reported By : गुलफ़ाम रज़ा | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 2 अगस्त , 2021
#Bijnor : गाजियाबाद में एक सङक दुर्घटना में नूरपुर के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। खबर सुनते ही परिजनों मै कोहराम मच गया। देर शाम पहुँचे युवक के शव देखने वालों का तांता लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर नूरपुर के मोहल्ला हजरत नगर भट्टा वाला निवासी हारून मंसूरी का पुत्र सोनू दिल्ली में वेल्डिंग का काम करता था शनिवार शुबह वह अपनी बाइक द्वारा नूरपुर से दिल्ली जा रहा था।
रास्ते में गाजियाबाद के विजय नगर के निकट पीछे आ रहे तेज गति वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे सोनू की मोके पर ही दर्दनाक मोत हो गई।मोके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर जानकारी प्राप्त की।
देर शाम शव के घर पहुँचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा मोहल्ला शोक की लहर में डूब गया।परिजनों ने देर शाम ही युवक के शव को सुपुर्द खाक कर दिया। बता दें कि सोनू काफी मिलनसार युवक था उसकी मौत से हर कोई गमजदा है।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए ©️Bijnor Express पर बने रहे