Bijnor: जलालाबाद समाजवादी के नेताओ ने तहसील नजीबाबाद के विभिन्न क्षेत्रों मे निम्नलिखित विद्युत संबधित को लेकर ज्ञापन सौपा जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए कहा गया ताकि आम जनता को राहत मिल सके कार्य नहीं होने स्थिति मे नजीबाबाद समाजवादी पार्टी आगे वो अपना घिराव करने की चेतावनी दी
वोल्टेज की बड़ी समस्या को जलालाबाद के काजियान, गौतमनगर, छोटा कुरेशियांन मे एक साल से लोग वोल्टेज की समस्या है कई बार शिकायत करने पर भी हल नहीं किया गया यह पर एक मोबाइल टावर दो नगर पंचायत के नामकुम का भार है जिसे तत्काल अलग से कनेक्शन दिया जाए।
साथ ही साहनपुर के सानियांन, जाटान, सामियान, बंजारान मे लो वोल्टेज एवं बार बार ट्रान्सफरमर के फ्यूल उड़ जाने की समस्या है जिसे तत्काल हल किया जाए व नजीबाबाद के मोहल्ला जबतागंज की नई बस्ती मे जल्द विद्युतीकरण कराया जाए तथा शहर मे तो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए
ज्ञापन सौपने में जलालाबाद से वरिष्ट सपा नेता फुरकान खां, नफीस अहमद, गुलफाम खां, मकबूल रिजवी, नफीस अहमद अफताब,ईरान अंसारी, इकबाल अहमद, हरपल सिंह, साजिद, एनस, दीपक जोशी, मोहम्मद अकील, इमरान, शादाब, जीशान, ज़ैद, पवन, कोमल,रामपाल, रिहान, परवेज़, उपस्थित रहे।
जलालाबाद से साकिब अंसारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express