Bijnor Express

ईद के मौके पर पंचायत कर्मियों ने की अवशेष ढोने के नाम पर अवैध वसूली, जलालाबाद पंचायत पर उठ रहे हैं कई सवाल

Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 22 जुलाई, 2021

◾पैसे ना मिलने पर कर्मचारीयो ने डाले सड़क पर मांस के अवशेष, मौन धारण कर देखते हैं जिम्मेदारान,

◾क्षेत्रवासियों ने एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन (NGO) से शिकायत की।

Bijnor नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद नगरपंचायत में ईद के मौके पर नगर पंचायत जलालाबाद ने खुले आम शासन व प्रशासन निर्देशों की गाइडलाईन की धज्जियाँ उड़ाई

नगर पंचायत जलालाबाद के अवशेष उठाने वाले कर्मियों ने एक पशु के अवशेष उठाने के लिए स्वयं 100 से 200 रुपये ही तय किये व नागरिकों से वसूले । नगर पंचायत के कर्मचारी ने बताया कि अवशेष को फेंकने व 100 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति से लेने का आदेश नगर पंचायत कार्यालय जलालाबाद से प्राप्त हुआ हैं

पैसे ना देने पर कर्मचारी ने खुले आम मांस के अवशेष सड़क पर डाल दिये नाज प्लाई फैक्टरी से ऑयल डिपो वाली पुलिया तक रोड के किनारे मांस के अवशेष पड़े मिले।

क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त पैसे की मांग की शिकायत को क्षेत्रीय गैर सरकारी संगठन एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन कार्यालय से की गयी। तत्काल फाउंडेशन के कार्यकर्ता ने सम्बंधित अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी कराई।

इसी के साथ के एडीजी जोन बरेली, डीआईजी मुरादाबाद, बिजनौर पुलिस व जिलाधिकारी बिजनौर को ट्वीट भी किया जिसका एडीजी बरेली जोन ने त्वरित मामले की जानकारी व उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए बिजनौर पुलिस को निर्देशित भी किया।

उपजिलाधिकारी परमानंद झा व जलालाबाद अधिशासी अधिकारी हरीनारायण सिंह ने भी उक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए  सड़क किनारे पड़े मांस अवशेष की सफाई करा दी। लेकिन जनता से की जा रही 100 से 200 अगर कम से कम 5000 घर से भी 100 रुपये लिए गए है तो 500000 की वसूली की गई इस मामले पर अधिकारी मौन रहे

इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी जुड़ सकते हैं,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!