Reported By : मौहम्मद फैज़ान | बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 14 जुलाई, 2021
जनपद बिजनौर के थाना नहटौर के प्रांगण में आगामी त्योहार ईद-उल-अज़हा और कावड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कोतवाल जयकुमार ने की और मुख्य अतिथि के रुप में उप जिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र सिंह व नगर के गणमान्य लोग सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाल जय कुमार ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है हमारे सामने कोविड-19 से बचाव की चुनौती है वहीं दूसरी ओर आगामी त्योहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना भी जरूरी है।
उन्होंने सभा में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से कहा कि आप सभी लोगों के सहयोग से आगामी त्योहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपसी तालमेल भाईचारे से त्योहारों को मनाने की अपील है। उन्होनें आगे कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान जिस मार्ग से कावड़ गुजरते हैं वहा गश्त की व्यवस्था की जाएगी और ईद-उल-अज़हा पर भी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में उपस्थित चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी ने अपने विचार रखते हुए सभी लोगों से कहा कि हमें त्योहार मिलजुलकर मनाना चाहिए।उन्होने कहा की कावड़ यात्रियों के लिए नगरपालिका की और से शुद्ध पानी व प्रकाश की व्यवस्था हर वर्ष की भांति की जाएगी और ईद-उल-अज़हा पर कुर्बानी के बचे अवशेषों को उठाने व दबाने की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जाएगी।
उन्होने सभी मुस्लिम भाईयों से कहा कि कुर्बानी के बचे अवशेष इधर उधर ना फैंके जिससे दुसरे भाईयों को तकलीफ हो। नगर छेत्र में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसका तुरंत निस्तारण कराया जाएगा।समाजसेवी गुलामसाबिर सिद्दीकी ने कहा कि नहटौर क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम सभी त्योहार गंगा जमुना तहजीब से बनाते हुए आए हैं इसके लिए हमें प्रयासरत रहना होगा कि नगर क्षेत्र में अमन शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे।
भाजपा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने अपने विचार रखते हुए बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से आगामी त्योहारों पर शांति व कानून व्यवस्था रखने हेतु योगदान देने की अपील की। उन्होंने उपजिलाधिकारी और कोतवाल से निवेदन किया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी कावड़ यात्रियों के लिए दुकानों का पुख्ता इंतजाम किया जाए और उनकी व्यवस्था के लिए पुलिस गस्त की व्यवस्था की जाए।
उप जिलाधिकारी धामपुर धीरेंद्र सिंह मैं सभी वक्ताओं के विचार सुनने के बाद कहा कि आप सभी के सहयोग से इस वर्ष भी कावड़ यात्रा और ईद उल अजा पर शान्ति व कानून व्यवस्था कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव आपके सहयोग के लिए खड़ा है और खड़ा रहेगा। अगर इन त्योहारों पर किसी व्यक्ति को भी किसी प्रकार की समस्या दिखाई देती है तो वह तुरंत सूचना दें उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कोतवाल जयकुमार को इन त्योहारों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपस्थित चेयर पर्सन पुत्र राज अंसारी भाजपा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल शर्मा समाजसेवी गुलाम साबिर सिद्दीकी, पत्रकार सलीम सिद्दीकी, ऋषभ जैन, संजय शर्मा, शब्बु मंसूरी, शहजाद मलिक, पुष्कर सिंह, मोहम्मद फैजान, दरोगा जयवीर सिंह मान, बब्लू सिंह, नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
इस आर्टिकल को शेयर करे व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे
बिजनौर एक्सप्रेस के ऐप से अपने फ़ोन पर पाएं रियल टाईम अलर्ट और सभी खबरें डाऊनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express