Bijnor Express

बिजनौर पहूंची 2000 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट अब आधे घंटे में आयेंगी रिपोर्ट, वहीं किरतपुर के दरोगा सहित आज आए 19 मरीज़!

बिजनौर में रैपिड एंटीजन टेस्ट से कोरोना टेस्टिंग शुरू आधे घंटे में आ जाएगा नतीजा शासन से आई 2000 किट, पीएचसी-सीएचसी पर कराई गयी उपलब्ध एंटीजन टेस्ट से पॉजिटिव आने पर नहीं कराना होगा लैब टैस्ट निगेटिव आने पर ही जाएगा लैब को नमूना

बिजनौर के किरतपुर थाने में किसान यूनियन प्रकरण में चर्चित दरोगा सहित 19 और नए मामलें सामने आए हैं इनमें इन 3 हल्दौर पांच नजीबाबाद तीन किरतपुर तीन नहटौर दो बिजनौर /1 रहमत कॉलोनी बिजनौर दो धामपुर निवासी शामिल है

कुल केस: 586

कुल ठीक: 421

मौत: 08

एक्टिव केस: 157

कुल सैंपल – 18678

अब तक प्राप्त कुल जांच रिपोर्ट-17752

नेगेटिव आए -17048

लंबित रिपोर्ट -926

हॉट स्पॉट- 115

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!