Bijnor Express

बिजनौर : बिजली आपूर्ति से परेशान भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर दिया धरना।

Reported By : मोहम्मद फैज़ान | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 06 जुलाई, 2021

बिजनौर के नहटौर में बिजली आपूर्ति की समस्या से त्रस्त भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक शाखा ने खण्डसाल बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन करते हुए विधुत कर्मचारियों को बंधक बना लिया एसडीओ के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए

मालुम हो की क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में मात्र 4 से 5 घण्टे वह भी किश्तों में मिल रही विधुत आपूर्ति, जर्जर विधुत तार आदि से किसान बेहद परेशान हे।भाकियू की ब्लॉक शाखा के पदाधिकारियो द्वारा बार बार विधुत आपूर्ति सुचारू करने और जर्जर विधुत तार बदलवाए जाने की मांग के बावजूद समस्या का समाधान न होने से त्रस्त किसानो का गुस्सा फुट पड़ा और वह दर्जनी की तादाद में सोमवार को खण्डसाल विधुत उपकेन्द्र पहुचे

उन्होंने वहा मौजूद विधुतकर्मियो को बंधक बना लिया और जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बेठ गए। सुचना पर मोके पर पहुचे एसडीओ भगवन्त सिंह ने उनसे वार्ता की किसानो ने 20 घण्टे विधुत आपूर्ति करने, जर्जर तार बदलवाने की मांग की।

एसडीओ ने जर्जर तारो को बदलवाए जाने के लिए शासन को लिखकर भेजने और जल्द बदलवाए जाने तथा 20 घण्टे विधुत आपूर्ति कराये जाने का आश्वासन् दिया

अन्य खबरों के लिए बिजनौर एक्सप्रेस की मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद 😊

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!