Bijnor Express

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहूंचे बिजनौर, साइकिल रैली में शामिल हूए विपक्षी नेता

Reported By : आक़िफ़ अंसारी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 07 जुलाई, 2021

Bijnor: भीम आर्मी के संस्थापक व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद ने जागरूकता रैली निकाल कर किया, किया चुनाव का आगाज़,

कल भीम आर्मी के संस्थापक व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद ने नुमाईश ग्राउंड से जागरूकता साईकिल रैली निकाल कर दो हजार बाईस के विधान सभा चुनाव का आगाज़ कर दिया है। आजाद समाज पार्टी के हज़ारो कार्यकर्ताओं ने साईकिल रैली मे शामिल होकर अन्य दलो मे हलचल पैदा कर दी,

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिजनौर जिला मुख्यालय पहुंचकर नुमाइश ग्राउंड से शक्ति चौक तक एक साइकिल रैली निकालकर वोटरो को साधने का काम किया

चंद्रशेखर ने रैली निकालते हुए बताया कि जिला पंचायत पद के चुनाव में बीजेपी द्वारा जबरन धनबल का उपयोग करके प्रत्याशियों को जिताने का काम किया। साथ ही व्यापारी व किसान इस सरकार में परेशान हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके बावजूद भी सरकार द्वारा जनता को राहत देने के लिए कोई भी काम नहीं किया जा रहा है। इस सरकार में जनता पस्त और मुख्यमंत्री मस्त है

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद चंद्रशेखर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति चौक तक साइकिल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

इस रैली को लेकर चंद्रशेखर ने बताया कि अभी हाल में ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लोकतंत्र की हत्या बीजेपी के प्रत्याशी व बीजेपी के मंत्रियों द्वारा शासन प्रशासन से हमसाज होकर धनबल के दुरुपयोग करके पंचयात चुनाव को जीतने का काम किया है

चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रदेश सरकार में लगातार जनता को लूटा जा रहा है। इन्हीं जनता के मुद्दों को लेकर हम अबकी बार 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और भारी संख्या में हम यूपी का चुनाव जीतकर आएंगे।

प्रदेश सरकार में लगातार लूट बलात्कार चोरी व कई अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इस सरकार में किसान हो या व्यापारी हो सभी सरकार की नीतियों से परेशान हैं और लगातार सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानो का शोषण किया जा रहा है।

प्रदेश में इस समय जनता परेशान है और सरकार मस्त है। चंद्रशेखर ने मीडिया को बताया कि अभी उनका किसी पार्टी से कोई भी गठबंधन नहीं हुआ है। समय आने पर और जनता के हिसाब से गठबंधन किया जाएगा हमारे लिए जनता सर्वोपरि है जैसे जनता की राय होगी उसी तरीके से जनता के हित में चुनाव लड़ा जाएगा

वही आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद भी भीड़ को देखकर, गदगद नजर आय,साईकिल रैली, नुमाईश ग्राउंड से डाक बंगला, कचहरी रोड, पोस्ट आफिस का चौराहा,सिविल लाइन्स, शक्ति चौक, थाना कोतवाली, विदुर कुटी रोड होता हुआ, रविदास मन्दिर मे जाकर माथा टेका,और आशीर्वाद प्राप्त किया, मिटिंग मे हज़ारो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

बिजनौर क्षेत्र की ताज़ा खबरों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद 😊

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!