Reported By : तुषार वर्मा | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 29, 2021
जनपद बिजनौर में एक ससुर द्वारा अपनी विधवा बहु को जंजीरों से बांधकर सरेराह सड़क पर पीटने का मामला सामने आया। ससुर द्वारा बहु को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है
दरअसल बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बे की ससुर द्वारा बहु को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी है कि पारिवारिक बटवारें को लेकर ससुर बृजेश द्वारा अपनी विधवा महिला को जंजीर से बांधकर पीटा गया था।
वायरल वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई हल्दौर पुलिस द्वारा आरोपी ससुर ब्रजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पारिवारिक बटवारे को लेकर ससुर द्वारा अपनी पुत्र वधु को पीटा जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल करने के लिए राजस्व की एक टीम को भी लगाया गया है
बिजनौर क्षेत्र की ताज़ा खबरों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor Express