बिजनौर में देखने को मिला कुदरत का करिश्मा, बिजली के नंगे तारों पर साँप को चलते देख बिजनौरी हुए हैरान, क्या आपने कभी बिजली के नंगे तारों पर सांप को चलते हुए देखा है जी हां सही सुना यह हैरान कर देने घटना कहीं और नहीं बल्कि अपने ही जनपद बिजनौर के एक गांव में देखने को मिली है
जहां एक सांप बिजली के तारों पर चलता हुआ दिखाई दिया हैरत की बात यह रही कि विद्युत आपूर्ति उस वक्त सुचारू थी इस मंज़र को देखने के लिए सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया
बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई तो बिजली कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बाधित की और मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने एक बांस लगाकर सांप को बिजली के तारों पर से सकुशल उतारा,
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express