Reported By : आक़िफ़ अंसारी | इसरार अहमद | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 28, 2021
◾ दो वर्ष बाद बिजनौर सांसद मलूक नागर का जनता के प्रति उमड़ा प्रेम।
◾जनता के बीच नही आने के सवाल पर भड़के सांसद ।
◾बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में ग्रामीणों की मदद के नाम पर हाथ खड़े किए ।
Bijnor: उत्तर प्रदेश का जनपद बिजनौर राजनिति क्षेत्र मे आज तक अपना अहम् मुकाम हासिल नही कर पाया, जनपद बिजनौर मे ग़ैर जनपद के लोग अपना राजनीति कैरियर चमकाने आते है। इसके बाद फिर कोई जनता की सुद लेने वाला नही होता। बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने दो वर्ष बाद क्षेत्र की जनता का हाल जानने निकले।
बिजनौर मौहल्ला काजी पाड़ा मे अपनी पार्टी बसपा के नेता आकिब राणा के आवास पर लोगो से बातचीत करने पहुचे,जब उनसे पूछा गयाब बिजनौर की जनता का कहना है सांसद जी जीतने के बाद हमारे बीच नही आते है सांसद जी को बिजनौर की जनता ने इतने प्यार से जिताया उसके बाद भी हमारे बीच समस्याओं को सुनने नही आते ।
इस बात पर सांसद जी ने जनता की भावनाओं से जुड़े सवाल पर हँसते हुए कहते है कि आपको जनाकारी नही है या लोग आपको मिसगाइड कर रहे है इसके बाद उन्होंने अपने किये गये कार्यो का जमकर बखान किया व बताया
उन्होंने बीते 2 साल में 143 जनसभाएं की है पूरा रिकार्ड है सोशल मीडिया पर अपडेट होने की बात कही साथ ही संसद में की गई 246 पार्टिसिपेंट्सन की बात भी गिनाई व गरीबो मज़लूमो दलितों व पिछडो के लिए आवाज़ उठाई, तमाम चिट्ठी लिखी ।
आगे सांसद जी ने भड़कते हुए कहा जो लोग उनके नदारद रहने की बाते कह रहे है लगता है उन्हें इसकी जनाकारी नही या उन्हें पढ़ाना पड़ेगा या राजनीतिक द्विवेष के कारण दूसरी पार्टी के लोग कह रहे होंगे।
ज़िला पंचायत के चुनाव बीएसपी के पिछड़ने की बात को भी सांसद जी घुमा गए निर्दलीयों को बसपा का बता कर प्रदेश में नम्बर वन करार दे दिया साथ ही कहा लोकसभा में भी बसपा ने कड़ी टक्कर दी है ।
इसके बाद सांसद बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पहुंचे जहाँ बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद सांसद मलूक नागर बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा करने पहुँचे गंगा के कटान से ग्रामीण की फसल हुई तबाह का जायज़ा लिया 40 घरों पर गंगा की आफत मंडराई हुई है जोअस्थाई स्टड्स गंगा में बहे है
बसपा सांसद मलुकनागर ने मण्डावर के कोहरपुर इलाक़ेके ग्रामीणों की मदद के नाम पर हाथ खड़े किए सांसद के आने के बाद ग्रामीणों के चेहरे मुरझाए। ग्राम प्रधान हरपाल से पूछने पर क्या सेवा है हमारे लिए क्या कर सकते हम हरपाल सिंह दो टूक जवाब दिया हम खुश नही है।
बरहाल जो भी इन्होंने कहा उससे जनता संतुष्ट नही है। चाहे एन आर सी से जुड़ा मामला हो या को कोरोना काल हो,उन्होंने ऐसे वक्त पर जनता से दूरियां बनाया रखी, जिससे लोगो मे उनके प्रति अभी तक काफी गुस्सा है।
बिजनौर क्षेत्र की ताज़ा खबरों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर एक्सप्रेस से सांसद मलूक नगर की खास बातचीत, क्षेत्र से नदारद रहने पर पूछे कड़े सवाल.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/kH6yjrk4JXU
बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट
©Bijnor Express