Bijnor Express

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने लिया बाढ़ ग्रहस्त क्षेत्र का जायजा।

Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 23, 2021

बिजनौर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने आज दल बल के साथ दौरा किया। दौरे के दौरान मंत्री ने ग्रामीण लोगों से बाढ़ संबंधित समस्या के बारे में जानकारी ली। तो वही बाढ़ की खबरों को देखते हुए आज तीसरे दिन मंत्री जी अपने जिले में गंगा खादर के किसानों से मिलने के लिए पहुंचे।

उधर बाढ़ के पानी ने जहां गंगा खादर के करीब 25 गांव को प्रभावित किया है।तो वही किसानों की लाखों रुपए की फसल नष्ट हो चुकी है। बिजनौर जिले के रहने वाले और उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर तैनात अशोक कटारिया ने आज बिजनौर जिले के गंगा खादर इलाके के मीरापुर, सिमली कला और कोहरपुर गांव का जायजा लिया।

इस जायजा के दौरान मंत्री के साथ उनके लाव लश्कर भी नजर आए। मंत्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचे और वहां पर जाकर उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ को लेकर बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि अबकी बार आई बाढ़ से किसानों की खेती पूरी तरीके से नष्ट हो चुकी है और किसान खाने पीने के लिए मोहताज है।साथ ही पशुओं को किसान अब चारा भी नहीं दे पा रहे हैं।

उधर दौरे पर आए मंत्री जी से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो मंत्री जी ने जवाब दिया कि बिजनौर जिले के दो अलग-अलग तहसील में लगभग 25 गांव जो कि गंगा खादर क्षेत्र में हैं वह प्रभावित हुए है।उन्होंने करीब आज 10 गांव का दौरा किया है ।मंत्री से सवाल पूछने पर मंत्री ने बताया कि वह प्रदेश सरकार से फसलों को हुए नुकसान की बात ऊपर रखेंगे। कोशिश रहेगी कि जिन भी किसानों की फसल इस बाढ़ से प्रभावित हुई है उनको उचित मुआवजा मिल सके।

बिजनौर व आस पास के क्षेत्रों की ताज़ा खबरों के लिए Bijnor Express की मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर जाकर आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहने के लिए धन्यवाद 😊

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!