Bijnor Express

बिजनौर के विकास खण्ड अधिकारी ब्रजभूषण सिँह ने किया नहटौर की पंचायतों का दौरा,

जनपद बिजनौर के विकास खण्ड आकू-नहटौर के खण्ड विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिँह ने आज आकू बैरमपुर खजूरी नकीबपुर
मण्डौराबीप ग्राम पँचायतो में साफ सफाई कार्यों का सघन निरीक्षण किया और वहां हो रही नालियों की सफाई का जायजा लिया

खण्ड विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिँह ने पचायत सचिव व ग्राम प्रधानो को निर्देशित करते हुए कहा कि नालियों से निकाले कचरे का समय में उठाव होना चाहिए ग्रामवासियों से चर्चा कर डेंगू लार्वा सर्वे एवं टेमीफॉस दवा वितरण की जानकारी दी

खण्ड विकास अधिकारी ब्रजभूषण सिह ने ग्रामीणो से कहा कि रोज प्रात: 10 बजे 10 मिनट के लिए घर के उन सभी स्थानों को जांचे जहां पानी रुका या जमा हो सकता है उस पानी में टेमीफॉस दवा डालकर 1 घंटे बाद उसे सूखे मिटटी वाली जगह में खाली करें साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताये जा रहे डेंगू रोकथाम व बचाव के तरीकों को अपनाएं साथ ही चल रहे नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में निस्तारित पानी के निकासी वाली नाली को चौड़ा और गहरा करने के लिए कहा जिससे पानी सड़क में न फैले नियमित फॉगिंग करने के लिए भी सचिवो को कहा
प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान कराने के लिए सभी ग्राम पचायतो मे मुनादी कराई गयी

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर श्रमिकों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की तैयारियों के तहत विकासखण्ड आकू-नहटौर की ग्राम पंचायत आकू बैरमपुर खजूरी अकबरपुर गारव बूढपुर नसीबपुर के सचिव विवेक देशवाल ने अपने क्षेत्र के सभी गांव मे मनरेगा श्रमिकों को अधिक से रोजगार प्रदान कराने के लिए गाँव के सभी मजरों मे मुनादी कराई तो लोगों के चेहरों पर रौनक आ गई कि अब आगे भी उन्हें लोक डाउन के दौरान काम मिलता रहेगा सचिव विवेक देशवाल ने बताया कि इस संकट की घड़ी में मनरेगा गरीब लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा है लोग भी साइट पर मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इधर उधर ना थूकना बार बार साबुन से हाथ धोना आदि नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं लोग साइट पर बातें करते हैं कि लोक डाउन ने अनुशासन में रहना सिखा दिया निरंतर कार्य मिलने से उनमें हीन भावना खत्म हुई है वैसे भी लोक डाउन ने लोगों का लाइफ स्टाइल बदल गया है समाज में एक स्तर पर ही लोगों को लाकर खड़ा कर दिया है गाँव के मनरेगा मजदूरो ने बताया कि हम अपनी मेहनत के बल पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं यहां ऐसे हालात में लोगों के पास मनरेगा रोजगार के नाम पर मजदूरी ही काफी है।

पचायत सचिव विवेक देशवाल ने बताया कि मनरेगा योजना से प्रवासी मजदूरों को अधिक रोजगार के अवसर प्रदान कराने के लिए शासन स्तर से निर्देश प्राप्त हुए है की सभी ग्राम पंचायतों मे मनरेगा का शत प्रतिशत कार्य कराना एवं मनरेगा श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करना ही शासन का एक मात्र लक्ष्य है

इस दौरान ग्राम पचायत अधिकारी विवेक देशवाल जितेन्द्र कुमार ग्राम प्रधान सजीव कुमार आदी ग्रामीण उपस्थित रहे

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!