Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 20, 2021
Bijnor: जनपद बिजनौर के नगीना मार्ग पर देव रबड़ फैक्ट्री में हादसा होने के कारण 3 लोग झुलस गए बताया गया कि बॉलर से गर्म पानी लीक होने पर तीनों लोग झुलसे हैं हादसे में झुलसे व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब होने पर उसको मेरठ रेफर कर दिया गया था स्थिति गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान प्रभात की मौत हो गई
दो व्यक्ति सुभाष व वीर सिंह की जिला बिजनौर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं जो बुरी तरह झुलसे हुए हैं एक व्यक्ति बोलने की हालत में भी नहीं है जबकि एक व्यक्ति ने पूरा मामला बताया।
बिजनौर व आस पास के क्षेत्रों की ताज़ा खबरों के लिए Bijnor Express की मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर जाकर आज ही डाऊनलोड करें ।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
बिजनौर में रबड़ फैक्ट्री में टैंक खोलने के दौरान टैंक में ब्लास्ट हो गया जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जिनको मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि दो को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
हैरत की बात यह है कि घटना होने के बाद फैक्ट्री स्वामी ने ब्लास्ट में झुलसे मजदूरों की अभी तक कोई खबर नहीं ली जिसको लेकर झुलसे मजदूरों के परिवारों में खासी नाराजगी देखने को मिली।
बता दें कि बिजनौर नगीना मार्ग स्थित छोईया के पास इंडस्ट्री क्षेत्र माना जाता है। जहां पर दर्जनों फैक्ट्रियां हैं। जिसमें तीन फैक्ट्री बिजनौर के मोहित नाम की है जिसमें आए दिन बड़ी घटना होती रहती है।
फैक्ट्री में कार्य कर रहे 3 मजदूर टैंक खोल रहे थे इसी दौरान टैंक फट गया जिसमें तीनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए फैक्ट्री में मौजूद गार्ड ने तीनों को अस्पताल में भर्ती तो करा दिया लेकिन फैक्ट्री मालिक व अन्य लोगों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बता दे की कुछ वर्ष पूर्व मोहित पेट्रो केमिकल में भी एक मेथेन गैस का टैंक फटने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमे मृतक के परिवारों को खानापूर्ति के लिए पैसे देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया था।
उधर हाल ही में 3 दिन पूर्व भी तीन लोगों की अचानक मौत हो गई थी उस मामले को भी रफा-दफा कर दिया गया लेकिन फिर ताजी घटना हो गई फैक्ट्री में आए दिन हो रही घटनाओं पर बिजनौर जिला प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा आय दिन फैक्ट्री के अंदर गरीब लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
शायद ही कोई ऐसा साल गुजरता होगा जिसमें कुछ लोगों की मौत ना होती हो ब्लास्ट में झुलसे वीर सिंह ने बताया कि हमें अस्पताल में भर्ती तो करा दिया लेकिन फैक्ट्री स्वामी ने अभी तक मुड़कर हमारी तरफ नहीं देखा
फिलहाल जिला प्रशासन को चाहिए कि इन फैक्ट्रियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं अन्यथा फ़ेंकट्री को बंद कर दिया जाए पीड़ित परिजनों ने फैक्ट्री स्वामी से उचित मुआवजे की मांग की है
Report Dinesh Kumar Prajapati
©Bijnor Express