Bijnor Express

कश्मीर की चिनव नदी में गिरी कार में किरतपुर निवासी 6 लापता युवकों में चौथा शव मिला

🔸दुर्घटना में मारे गए किरतपुर के युवक को सुपुर्दखाक करवाने कश्मीर पहुचे चेयरमैन अब्दुल मन्नान,

🔸चौथा शव कुछ घंटों पहलें ही मिला है जिसकी शिनाख्त के बाद pm करवाया जा रहा है,

Bijnor: कश्मीर से बिजनौर आ रही इनोवा कार कुछ दिन पहले दुर्घटना मे बिजनौर व किरतपुर के 6 लोगो की मौत हो गई थी जिसमे दो पहले दो शवों को बरामद किया जा चुका था वहीं एक कुछ दिन पहले मिली थी उसके बाद आज फिर 2 शव मिले है,

आज मिले दोनों शवों की हालत बहुत जायदा खराब है शवों को लंबे समय हो जाने से शव बहुत ज्यादा गल गयें हैं जिसकी वजह से काफी समय तक मशक्कत कर शिनाख्त की गई हैं,

पहले शव की शिनाख्त अजीम के भाई द्वारा की गई और शिनाख्त किया की वह शव पक्के बाग किरतपुर निवासी अज़ीम नाम के युवक का ही है शव की खबर मिलते ही किरतपुर चैयरमैन अब्दुल मन्नान एक बार फिर से कश्मीर के लिए रवाना हुए

और वहा जाकर अधिकारियो से मिलकर शव की पहचान कर के उसका पोस्टमार्टम कराया और वहाँ के लोकल लोगो से मिलकर उनके दफ़न कफन का इंतज़ाम कर दफना दिया गया

वहीं दूसरे शव की पहचान कुछ देर पहलें ही हुईं हैं किरतपुर चैयरमैन अब्दुल मन्नान ने खुद फेसबुक पर लाईव आकर बताया है कि एक और शव मिला है जिसकी पहचान आलम के रुप में हुईं हैं जो किरतपुर के मोहल्ला किला निवासी है,

बीते दिन कश्मीर के रामबन इलाके में हुई कार दुर्घटना में किरतपुर के 6 लापता हो गए थे जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी बाकी लोग लापता थे

स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों की चिनव नदी में ढूंढने का काफी प्रयास किया था कड़ी मशक्कत थी जिससे कोई सुराग नहीं मिला था, जिनमे से एक युवक की लाश चेन्नाब नदी से बरामद हुई थी,

अब्दुल मन्नान के कश्मीर जाने पर जनपद बिजनौर में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है लोग दुआओं से नवाज़ रहे हैं लोगों का कहना है के चेयरमैन अब्दुल मन्नान हमदर्द और गरीबों के मसीहा हैं लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं कोई भी काम हो चेयरमैन अब्दुल मन्नान लगातार उस काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं,

किरतपुर से हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!